कोलकाता : त्रिपुरा एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने राज्यपाल पद के औचित्य को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार किया है। शनिवार को तथागत रॉय ने ट्विटर पर लिखा कि चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्यपाल पद की कोई जरूरत है या नहीं, इस पर देशव्यापी बहस होनी चाहिए। चंद्रिमा भट्टाचार्य कोई नहीं हैं, उनकी स्वामिनी संकट में है। 40 के दशक में जब संविधान का मसौदा तैयार किया जा रहा था, तो ये सवाल उठाना चाहिए था!