कोलकाता : कोलकाता नगर निगम कर्मियों के पेंशन का भुगतान रोके जाने को लेकर त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने कटाक्ष करते हुये कहगा है कि लक्ष्मी भंडार योजना के सौजन्य से अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के पेंशन भी बंद होंगे।
तथागत ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि कोलकाता नगर निगम दिवालिया है, सितंबर 2021 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को पेंशन और अन्य लाभों से वंचित कर दिया है। मुझे आशंका है कि लक्ष्मी भंडार पर अनुचित खर्च और क्लबों को सब्सिडी के कारण पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारी भी इसी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट के चलते कलकत्ता नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पिछले पांच माह से सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन नहीं मिल रहा है। नगर निगम के पेंशन विभाग में नोटिस लगा कर कहा गया है कि नगर निगम निधि संकट के कारण सितंबर, 2021 से सेवानिवृत्त हुए सिविल सेवकों को वर्तमान में उनके सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।