– 5 जनवरी तक बढ़ी जेल हिरासत
कोलकाता : बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश भट्टाचार्य सहित 7 अभियुक्तों को एक बार फिर जमानत नहीं मिली। गुरुवार को इन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से और 14 दिनों तक जेल में ही रखने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट में सीबीआई के अधिवक्ता ने बताया कि सुबिरेश भट्टाचार्य से और अधिक पूछताछ करने की जरूरत है। पार्थ को लेकर सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा कि वह शिक्षा मंत्री के तौर पर मूल षड्यंत्रकारी थे। उन्होंने ही बड़े षड्यंत्र का जाल बिछाया और भ्रष्टाचार की योजना बनाई। इसी तरह से अन्य अभियुक्तों के मामले में भी सीबीआई ने तर्क रखा जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी को आगामी 5 जनवरी तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है। पार्थ और सुबिरेश के अलावा जिन अन्य लोगों को कोर्ट में पेश किया गया था वे हैं कल्याणमय गांगुली, अशोक साहा, प्रसन्न रॉय और प्रदीप सिंह। ये सारे एसएससी के सलाहकार सदस्य रहे हैं।