कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में राज्य के शिक्षा सचिव मनीष जैन से गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। सुबह करीब 11:30 बजे वह केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में गए थे और अपराह्न के समय करीब चार बजे बाहर निकले।
सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए गठित सलाहकार समिति के बारे में मनीष जैन से पूछताछ की गई है। उनसे यह भी पूछा गया है कि सलाहकार समिति के गठन में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की भूमिका थी या नहीं। खबर है कि जैन ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 1000 से अधिक शिक्षकों की गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति हुई है। इनमें से अधिकतर लोगों ने या तो परीक्षा नहीं दी थी या पास भी नहीं हुए थे, बावजूद इसके उन्हें शिक्षक के तौर पर नियुक्ति मिली थी। इसी बारे में कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच कर रहा है। इस सिलसिले में सलाहकार समिति के सदस्य और शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है अब शिक्षा विभाग के सर्वोच्च पद पर आसीन सचिव मनीष जैन से भी केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ कर ली है। इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।