कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में मैराथन छापेमारी में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मुर्शिदाबाद और बीरभूम के बाद अब कोलकाता के बेहला में छापेमारी की है।
यहां इस मामले में एक और अभियुक्त गोपाल दलपति और उसकी पत्नी हेमंती के नाम खरीदे गए फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया गया है। फ्लैट के बाहर शिक्षक उम्मीदवारों की सूची मिली थी जिन्होंने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी। दो महीने पहले बरामद हुए उस दस्तावेज के बाद ईडी ने इस फ्लैट को सील किया था। आज शनिवार को सीबीआई ने यहां छापेमारी की है।
सूत्रों ने बताया है कि दो महीने पहले बेहला के इसी फ्लैट के बाहर से कई दस्तावेज बरामद हुए थे जिसमें नौ अंकों के नंबर लिखे हुए थे। ये शिक्षक परीक्षार्थियों के रोल नंबर थे। इसके अलावा फ्लैट के सामने से वर्ष 2013 के शेयर एप्लीकेशन का फॉर्म भी मिला था जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को लिखा गया था। इस संबंध में ईडी पहले ही गोपाल दलपति से पूछताछ कर चुकी है और अब सीबीआई ने यहां छापेमारी की है।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के बरवान से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर शुक्रवार को ही सीबीआई ने छापेमारी की थी जहां शनिवार को भी तलाशी अभियान चल रहा है। इसके अलावा बीरभूम में भी तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता विभास अधिकारी के घर तलाशी अभियान चल रहा है।