कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ साक्ष्य और मजबूत करने में केंद्रीय एजेंसी जुट गई है। मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब उनके एक और करीबी को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल केंद्रीय एजेंसी ने उनका नाम उजागर नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वह व्यक्ति पार्थ चटर्जी के घर पर काम करता था और बेहद खास था। घर में नौकर रखने, ऑफिस कर्मचारियों की नियुक्ति समेत अन्य मामलों को वही खुद देखता था। वहां कौन-कौन लोग आते थे, कितनी देर रहते थे, क्या बातें होती थीं, इस बारे में पूरी जानकारी उस शख्स को है। गुरुवार को उसे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में बुलाया गया है ताकि पूछताछ कर बयान रिकॉर्ड किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी फिलहाल प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में हैं।