कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक और प्राथमिक शिक्षा परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। सुबह वे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय में जा पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया है के अंदर ले जाकर उनसे अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति से संबंधित फैसले, सलाहकार समिति के गठन, दो बार मेरिट लिस्ट जारी करने और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में परीक्षार्थियों के 1-1 नंबर बढ़ाए जाने को लेकर उनसे पूछताछ हो रही है। इस मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी पहले से ईडी की हिरासत में हैं। इसी बीच मानिक से पूछताछ महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मानिक पार्थ के बेहद करीबी रहे हैं और वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी खास रहे हैं। उनका बयान अधिकारी रिकॉर्ड कर रहे हैं।