कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता से शुक्रवार को एक बार फिर ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है।
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता शुक्रवार की सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। परेश अधिकारी से पहले भी कई बार ईडी अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब अंकिता जांचकर्ताओं का सामना कर रही हैं। मेखलीगंज से विधायक परेश अधिकारी से पहले सीबीआई ने मई में चार दिन तक पूछताछ की थी। अब ईडी ने उन्हें दूसरी बार तलब किया।
आरोप है कि परेश चंद्र अधिकारी ने अपनी बेटी को ही गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी दी थी, जिन्हें कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा राज्य सरकार से मिला वेतन भी वापस ले लिया गया है। अब ईडी यह जानना चाहता है कि आखिर गैरकानूनी तरीके से अंकिता को नियुक्त करने में कौन-कौन से लोग शामिल रहे हैं।