कोलकाता : पश्चिम बंगाल के करोड़ों रुपये के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में वित्तीय हेरफेर की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के एक कर्मचारी के घर छापेमारी की है। उसका नाम अर्णव बसु है। वह परिषद के दफ्तर के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में काम करता है। बुधवार को ईडी अधिकारियों की एक टीम सॉल्टलेक स्थित उसके फ्लैट में पहुंची और तलाशी अभियान चल रहा है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि नियुक्ति के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों से वसूली गई राशि के लेनदेन में अर्णव की भूमिका रही है। इसके अलावा उसके घर कई दस्तावेज छिपाए गए थे जो प्राथमिक शिक्षा परिषद के सर्वर पर भी लेनदेन से संबंधित रहे हैं। इसलिए उसके घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर भी तलाशी अभियान चलाया गया था जहां से 21 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था।