कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को गुरुवार को भी कलकत्ता उच्च न्यायालय के खंडपीठ से झटका लगा है। उन्होंने सीबीआई पूछताछ संबंधी न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के एकल पीठ के फैसले के खिलाफ गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन न्यायमूर्ति हरीश टंडन और रवींद्रनाथ सामंत के खंडपीठ में याचिका लगाई थी। इन दोनों न्यायाधीशों ने एक बार फिर इस मामले को सुनवाई से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति टंडन ने व्यक्तिगत कारणों से खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग करने की घोषणा की। उसके बाद पार्थ चटर्जी के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के पास ई-मेल के जरिए मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है।
सूत्रों ने बताया है कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को ईमेल की प्रति सौंपकर जल्द से जल्द मामले की सुनवाई की मांग की गई है। हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है।