कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर शांतनु बनर्जी से पूछताछ की। यह पाँचवीं बार है जब हुगली जिले के तृणमूल युवा नेता शांतनु बनर्जी से पूछताछ हो रही है। केंद्रीय एजेंसी के बुलावे पर वह साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे जहां उनसे सवाल-जवाब हुएस मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष के सहयोगी रहे शांतनु एक समय में तापस मंडल के भी खास थे। तापस ने उसे कुंतल से मिलवाया था जिसके बाद कुंतल और शांतनु एक हो गए थे और दोनों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से 30 करोड़ से अधिक की वसूली के आरोप है। बुधवार को भी शांतनु से करीब सात घंटे तक पूछताछ हुई थी। उसके बाद गुरुवार को शाम चार बजे के करीब शांतनु ईडी दफ्तर पहुंचा है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि उससे सवाल जवाब हो रहे हैं। उसका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।