कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हुगली जिले के तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष से बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ की है। वह निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर आए थे जहां उनसे घण्टों पूछताछ हुई। हालांकि वहां से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि अगर मैंने भ्रष्टाचार किया होता तो सीबीआई मुझे छोड़ता नहीं।
प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के करीबी सहयोगी तापस मंडल ने सीबीआई पूछताछ के दौरान कुंतल पर पैसे लेने का आरोप लगाया था। तापस ने उन्हें बताया था कि अवैध शिक्षक भर्ती के 19 करोड़ रुपये कुंतल ने वसूले थे। इस संबंध में कुंतल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद तृणमूल के युवा नेता निजाम पैलेस पहुंचे थे।
कुंतल अपने साथ कई दस्तावेज सीबीआई कार्यालय लेकर आए थे। बुधवार की दोपहर तापस का एक प्रतिनिधि भी निजाम पैलेस आया था। जब कुंतल से उनके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं यह कहकर जांच को प्रभावित नहीं करना चाहता कि सीबीआई ने मुझे क्या कहा है। मुझे पिछले बुधवार को भी यहां बुलाया गया था। जांचकर्ताओं ने मुझसे एक घंटे तक बात की। उसके बाद मैं बाहर आया हूं। अगर मैंने सच में पैसे ले लिए होते तो क्या वे मुझे इतनी आसानी से जाने देते?