कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई धांधली के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के दफ्तर में जा पहुंची। सॉल्टलेक के देरोजियो भवन स्थित इस दफ्तर में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ हुई है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रशासक पारोमिता राय से पूछताछ हुई है। गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब सीबीआई की टीम वहां पहुंची थी और शाम को बर लिखे जाने तक वहां तलाशी अभियान चल ही रहा है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल सेवा आयोग के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। सिन्हा के अलावा इसमें एसएससी के तत्कालीन प्रोग्राम समरजीत आचार्य, चेयरमैन सौमित्र सरकार, सचिव अशोक कुमार साहा और तत्कालीन अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली शामिल रहे हैं। गैर कानूनी तरीके से इन लोगों की सिफारिश पर 381 लोगों की नियुक्ति की गई थी जिन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश हाईकोर्ट ने पहले ही दे दिया है। इसी बाबत आवश्यक दस्तावेजों की खोज में सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान चलाया है।