कृष्णानगर : नदिया जिले के कृष्णानगर के एक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के हेडमास्टर और भूगोल के शिक्षक के बीच जमकर मारपीट हुई।
विद्यालय में कार्यरत भूगोल के शिक्षक निमाई मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनके स्कूल के हेडमास्टर मनोरंजन विश्वास ने लंबे समय से उनका कुछ कागज अटका रखा है। बार-बार मांगने के बाद भी हेडमास्टर ने भूगोल के शिक्षक को उनका कागज नहीं दिया। इसलिए बुधवार को हाथ में पोस्टर लेकर हेडमास्टर के कार्यालय के सामने भूगोल के शिक्षक धरने पर बैठ गए।
आरोप है कि इसी समय हेडमास्टर मनोरंजन विश्वास ने धरने पर बैठे भूगोल के शिक्षक निमाई मजूमदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों शिक्षक एक दूसरे पर थप्पड़ और लातों की बरसात करने लगे। मीडिया के सामने ही यह सब होता रहा। बड़ी मुश्किल से दोनों शिक्षकों को अलग किया गया। निमाई मजूमदार ने आरोप लगाया कि लंबे समय से हेडमास्टर कई प्रकार के भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। विरोध करने पर वे कई प्रकार की धमकियां देते हैं।
हालांकि अपने विरोध में उठे हुए सभी आरोपों को स्कूल के हेडमास्टर मनोरंजन विश्वास ने खारिज करते हुए कहा कि शिक्षक की क्या मांग है, वह नहीं जानते हैं। उन्होंने किसी का कोई कागज नहीं अटकाया है और ना ही अपने कार्यकाल में कभी किसी को धमकी दी है। निमाई मजूमदार ही अपनी दबंगई के लिए स्कूल में मशहूर हैं, आज भी उन्होंने दबंगई करने की कोशिश की।