कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली के समय नियुक्ति प्रक्रिया के सलाहकार रहे शांति प्रसाद सिन्हा (एसपी सिन्हा) को एक बार फिर सीबीआई ने तलब किया है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार उन्हें आज एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी के निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों तक उनसे पूछताछ हुई थी।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार एसपी सिन्हा को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। दोपहर से पहले उन्हें निजाम पैलेस पहुंचने को कहा गया है।