Kolkata : रवींद्र सरोवर में तैरते समय किशोर की मौत, लापरवाही पर उठे सवाल

कोलकाता : महानगर कोलकाता के रवींद्र सरोवर झील में रविवार एक चिंताजनक घटना सामने आई, जहां तैरते समय 16 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से कोलकाता महानगर की सार्वजनिक सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक की पहचान शिवम सिंह के रूप में हुई है, जो दक्षिण कोलकाता के गड़ियाहाट इलाके स्थित बालीगंज प्लेस का निवासी था। वह रविवार सुबह रवींद्र सरोवर झील पर सैर के लिए गया था और वहां अन्य लोगों की तरह तैरने के लिए पानी में उतर गया। लेकिन कुछ ही देर में वह गहराई में चला गया और फिर दिखाई नहीं पड़ा।

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी में उतरने के कुछ मिनटों बाद ही शिवम अचानक लापता हो गया। उसकी खोजबीन शुरू की गई और जब उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे पास के एम. आर. बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि रवींद्र सरोवर झील, जो कि कोलकाता के सबसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में से एक है, वहां प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। झील के पानी में वर्षो से जलकुंभी, काई और जलीय पौधों की सफाई नहीं की गई है, जिससे तैराकों को भारी खतरे का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां अक्सर युवा तैरने के लिए जाते हैं, लेकिन वहां न तो किसी प्रकार की चेतावनी लगी है और न ही कोई सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं।

इस हादसे के समय झील में तैर रहे दो अन्य युवकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि उनके पैरों में शैवाल लिपट गई थी, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि झील का मौजूदा स्वरूप और देखरेख की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

पुलिस ने घटना को लेकर अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के समय झील परिसर में सुरक्षा या निगरानी की व्यवस्था थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *