West Bengal : बम धमाके में किशोर घायल, इलाके में दहशत

बारासात : बम धमाके में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके में उसकी उंगली उड़ गई है। घटना रविवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत देगंगा की है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घायलों किशोर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अरमान गाजी (13) को देगंगा के विश्वनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देगंगा में कलसूर ग्राम पंचायत के शेख मोर इला

Advertisement

के में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पीछे आम के बगीचे में बम रखे गए थे। अरमान पार्टी कार्यालय के पीछे आम के बगीचे में खेल रहा था। वह यह देखने गया कि बैग में क्या रखा है। उसने देखा कि बैग में पांच गेंदें हैं। जब वह उनसे खेलने लगा तो अचानक विस्फोट हो गया और अरमान की उंगली उड़ गई। उसके बाएं हाथ की मांसपेशियां जख्मी हो गईं हैं। बम धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आए। देगंगा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस और चकला चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। निरोधक दस्ता बुला कर बैग से तीन ताजा बम बरामद किये गये।

तृणमूल कांग्रेस ने घटना के लिए भाजपा और आईएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *