कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 35.7 डिग्री सेल्सियस हो गया है जबकि न्यूनतम तापमान भी 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जब भीषण गर्मी पड़नी चाहिए तब लगातार बारिश ने यहां मौसम के मूड को बदल दिया है।
मौसम विभाग ने रविवार को बताया है कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही है, जिसकी वजह से इन इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सप्ताह भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि मई महीने में भीषण गर्मी पड़ती है जबकि बंगाल में इस बार मार्च और अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इसकी वजह से लू भी चलने लगी थी जिसके कारण कई स्कूलों में मॉर्निंग क्लासेस शुरू कर दिए गए थे। अब अब मई महीने में बारिश हो रही है।