कोलकाता : लंबी प्रतीक्षा के बाद पश्चिम बंगाल में आखिरकार सर्दी बढ़ने लगी है। रविवार को तापमान में उल्लेखनीय कमी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो अब तक का सबसे कम तापमान है। अधिकतम तापमान भी महज 28.2 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग ने बताया है कि आसमान साफ है और बारिश की कोई आशंका नहीं है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा तथा राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर बंगाल से अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार और दार्जिलिंग में पहले से ही तापमान कम है जिसके कारण वहां सर्दी अधिक पड़ रही है।