कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ठंड के मौसम के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से वायरल बीमारियां बढ़ने लगी हैं।
अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस है और यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता भी अधिकतम 94 फीसदी है, जिसकी वजह से दिन के समय तो गर्मी हो रही है लेकिन शाम ढलते ही ठंड लगनी शुरू हो जा रही है। इस तरह से मौसम में असामान्य बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस सप्ताह तापमान में फिर गिरावट शुरू हो सकती है।