कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे गिरकर 4.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इसके अलावा सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर है जबकि कलिमपोंग में यह नौ डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है। उत्तर बंगाल के अलावा दक्षिण बंगाल में भी तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान भी महज 25.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। 15 डिग्री से नीचे तापमान होने की वजह से दिन हो या रात, कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सारा दिन बसों में, ट्रेनों में, मेट्रो में तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर आने जाने वाले लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग आग सेंक रहे हैं। इसके अलावा सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद घना कोहरा पूरे राज्य में छा रहा है जिसकी वजह से दृश्यता घटकर 20 मीटर से भी कम हो गई है। इसकी वजह से वाहन चालकों को धीमी गति में गाड़ियां चलाने की हिदायत दी गई है।