कोलकाता : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल में दीपावली बितते ही तापमान में कमी का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि यहां न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
बयान में बताया गया है कि इस सप्ताह रविवार तक बारिश की संभावना नहीं है। अगले सप्ताह से तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी जो बंगाल में कड़ाके की ठंड के लिए जिम्मेदार होगी। मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि छठ पूजा तक बंगाल में ठंड और बढ़ेगी।