कोलकाता : बकाया पीएफ समेत कई मांगों को लेकर दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के करीब सौ अस्थाई कर्मचारी बुधवार की सुबह से ही काम रोकर कर अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गये हैं। ये कर्मचारी डब्लूबीएमएससीएल के माध्यम से वर्ष 2017 से डायमंड हार्बर अस्पताल में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कोविड के दौरान भी अस्पताल में रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की लेकिन फिर भी उन्हें उनकी जायज मांगों से वंचित किया जा रहा है। इनका पीएफ काफी समय से बकाया है। प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराने पर भी अस्थाई कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं हुआ। इसलिए वे अपनी मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर चले गए।
दूसरी ओर, उन्होंने यह भी शिकायत की है कि डायमंड हार्बर अस्पताल के अधिकारी उनकी समस्याओं के प्रति उदासीन हैं। इसके अलावा नई ठेका कंपनी की ओर से उन्हें सूचित किया गया है कि उनके वेतन में कटौती की जायेगी। इन्हीं कारणों से अस्पताल के करीब एक सौ अस्थायी कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर हैं। इससे डायमंड हार्बर अस्पताल के मरीजों व परिजनों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।