टेंगरा हत्याकांड : परिवार की दो बहुएं और किशोरी की हत्या का आरोप छोटे भाई पर!

कोलकाता : कोलकाता के टेंगरा इलाके में दे परिवार की दो बहुएं और एक किशोरी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिवार के बड़े बेटे प्रणय दे ने पुलिस को बताया है कि उसके छोटे भाई प्रसून दे ने ही इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड करीब डेढ़ घंटे चला और इसमें दो महिलाओं और एक किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्रणय दे ने पुलिस से कहा कि घटना वाले दिन वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के पास बैठा हुआ था। तभी डेढ़ घंटे बाद उसका छोटा भाई प्रसून खून से सने कपड़ों में आया और बोला, “काम खत्म।” प्रणय का दावा है कि उसने अपने भाई को समझाया था कि परिवार के सभी लोगों को ‘मुक्ति’ देनी चाहिए। इसके बाद प्रसून तीसरी मंजिल से पेपर कटर चाकू लेकर आया और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया से सीखा हत्या का तरीका

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले प्रसून ने सोशल मीडिया पर खोजबीन कर यह सीखा कि नसें किस तरह काटी जाती हैं। इसके बाद उसने एक-एक कर घर की दोनों बहुएं, सुलेश्ना और रोमी, के हाथ की नसें और गला काट दिया। वहीं, अपनी बेटी प्रियंबदा की हत्या उसने गला दबाकर की।

हत्या के बाद गिरफ्तार हुए प्रसून ने पुलिस को बताया कि दोनों बहुओं ने पहले खुद ही अपनी नसें काटने की कोशिश की थी। जब वे मर नहीं पाईं तो उसने उनकी मदद की। वहीं, बेटी प्रियंबदा की हत्या को लेकर उसने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं था, बल्कि हो सकता है कि उसे प्रणय ने तकिए से दबाकर मार डाला हो। दूसरी ओर, प्रणय ने साफ कहा कि तीनों हत्याएं उसके छोटे भाई प्रसून ने की हैं।

फिलहाल दोनों भाई अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि सोशल मीडिया गतिविधियों और हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *