सैंथिया : बमबारी और भारी हिंसा की घटना के दूसरे दिन भी बीरभूम जिले के सैंथिया के बेहरापुर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त रहा। मंगलवार को इलाके से कई बम बरामद किए गए। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने घटनास्थल का दौरा किया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव पूर्ण रूप से पुरुषों से खाली है। घरों में ताले लगे हुए हैं। इस घटना में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना सोमवार को शुरू हुई थी। गांव पर कब्जा करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में विवाद शुरू हुआ। धीरे-धीरे स्थिति हाथ से निकलती चली गई। भारी बमबारी एवं जवाबी हमले शुरू हो गए। सैंथिया प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष और कार्य प्रखंड अध्यक्ष के करीबी दोस्तों के बीच मारपीट होने लगा। शेख सद्दाम और शेख मुजफ्फर घायल हो गए। बमबाजी में एक का पैर उड़ गया। एक अन्य नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों के मुताबिक सैंथिया प्रखंड के तृणमूल अध्यक्ष साबिर अली खान व उनके समर्थकों और सैंथिया प्रखंड के तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष और बंगराम पंचायत के प्रधान तुषार मंडल के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी जिसका नतीजा सोमवार को देखने को मिला।