कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी एवं बम छात्र संगठन आमने-सामने आ गए और उनमें टकराव की स्थिति बन गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थक राम मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने के लिए प्रोजेक्टर और अन्य साजो-सामान के साथ परिसर में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए। दूसरी ओर, वामपंथी संगठन के छात्रों ने उनका विरोध किया। जवाबी नारेबाजी से परिसर में तीव्र तनाव का माहौल बन गया।
एबीवीपी समर्थक छात्रों ने आरोप लगाया कि कि वामपंथ समर्थक छात्रों ने उन पर हमला भी किया। खबर पाकर कई प्रोफेसर गेट नंबर 3 के सामने पहुंच गए। स्थिति से निपटने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट बंद कर दिया। काफी मशक्कत के बाद उग्र छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया गया।