तपसिया जूता फैक्ट्री में लगी भयावह आग, मौके पर दमकल की सात गाड़ियां

कोलकाता : कोलकाता के तपसिया में जूता फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर को भयावह आग लग गई। पूरे इलाके में काले धुएं से भर गया। घटना तपसिया के मिलादनगर की है।

बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री से सटा इलाका काले धुएं से भर गया। उसके बाद जूता फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। एक-एक कर सामग्री जलने लगी। सूचना के बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सात इंजन घटनास्थल पर पहुंची हैं। हालांकि अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

दमकल विभाग के मुताबिक आग किस वजह से लगी यह कहना संभव नहीं है। आग बुझने के बाद ही समझ में आएगा। दमकलकर्मी आग को आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोकने पर ध्यान दे रहे हैं। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *