श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को छापेमारी की। फिलहाल, शोपियां जिले के वाची, जैनपोरा और अन्य चार जगहों पर सुबह से ही छापेमारी जारी है। छापेमारी में एनआईए के अलावा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक शोपियां जिले के वाची में जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद शफी शाह, एक निजी कंपनी में कार्यरत शाहिद अहमद शाह, भेड़ पालन विभाग के कर्मी रियाज अहमद मीर, स्थानीय अकाफ कमेटी के प्रधान मोहम्मद शाबान कुमार और एक तरखान मोहम्मद लतीफ शाह के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की।
टेरर फंडिंग मामले में एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को हाल ही में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। एनआईए की टीम परवेज की निशानदेही पर आज फिर छापेमारी कर रही हैं। एनआईए अधिकारियों ने मानवाधिकारवादी एडवोकेट परवेज इमरोज के घर में तलाशी ली। परवेज तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए खुर्रम परवेज के मामा हैं। परवेज इमरोज ने ही कश्मीर में एसोसिएशन आफ पैरेंट्स आफ डिसअपेयर्ड पर्संस की नींव रखी थी। वह जम्मू-कश्मीर कोआलिशन आफ सिविल सोसाइटी के चेयरमैन हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष की शुरुआत से ही एनआईए 50 से अधिक बार जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में छापेमारी कर चुकी है। इस सिलसिले में अभी तक 20 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।