कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार अल क़ायदा के दोनों आतंकवादी कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल के विभिन्न जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। यह चौंकाने वाला खुलासा दोनों से पूछताछ के दौरान हुआ है।
अल क़ायदा की भारतीय शाखा संगठन के सदस्य अब्दुर रकीब से पूछताछ के बाद एसटीएफ के हाथ कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय उपमहाद्वीप में अल क़ायदा या अकीस के सदस्य संगठन में उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक काम कर रहे हैं। पता चला है कि वे राजधानी कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल की विभिन्न जगहों पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले थे। इसके अलावा इनका लक्ष्य नए आतंकियों की भर्ती और उन्हें ट्रेनिंग और फंड उपलब्ध कराना था। इनसे पूछताछ में पता चला है कि कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा आसपास के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में इनके दो दर्जन से अधिक ऐसे साथी हैं जो कट्टरपंथी मानसिकता वाले हैं।