कोलकाता : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच में ईडी को और अहम जानकारी मिली है। ईडी के अधिकारियों का मानना है कि राज्य के विभिन्न डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एडुकेशन (डीएलएड) कॉलेजों में भर्ती के जरिये पैसा इकट्ठा किया गया था इसलिए ईडी राज्य के कई डीएलएड कॉलेजों की निगरानी कर रही है। ईडी अधिकारी तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य से पूछताछ करना चाहते हैं ताकि इस मामले में लेन-देन कैसे किया गया, इस बारे में अधिक स्पष्टता मिल सके।
सूत्रों के मुताबिक ईडी फिलहाल राज्य के 560 डीएलएड कॉलेजों की निगरानी कर रहा है। ईडी के अधिकारियों को शुरू में संदेह था कि इन डीएलएड कॉलेजों के छात्रों में से उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चुना गया था और उनसे मोटी रकम वसूली गई थी। इतना ही नहीं, कई डीएलएड कॉलेज कई नेताओं और मंत्रियों द्वारा चलाए जा रहे थे। इन सभी कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश से भारी मात्रा में धन वसूला जाता था। ईडी के अधिकारियों का अनुमान है कि 50 सीटों के लिए हर साल 12 करोड़ रुपये वसूले गए हैं।