दुष्कर्म और हत्या को अंजाम देने से पहले रेड लाइट एरिया में था आरोपित सिविक वॉलिंटियर

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से जुड़े मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सीबीआई की जांच में पता चला है कि संदिग्ध सिविक वोलंटियर संजय ने घटना से पहले कोलकाता के कालीघाट स्थित सेक्स वर्कर इलाके में काफी समय बिताया था। इसके बाद वह सीधे आरजी कर अस्पताल पहुंचा, जहां इस नृशंस घटना को अंजाम दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आठ अगस्त की रात को पीड़िता की नाइट ड्यूटी थी और अगली सुबह उसका शव लगभग नग्न अवस्था में मिला। आरोप है कि डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

सीबीआई की जांच से पता चला है कि संजय उस दिन पश्चिम मेदिनीपुर के सालुआ में पुलिस वेलफेयर कमिटी की एक बैठक में शामिल होने गया था। वहां से लौटकर वह पहले कालीघाट के सेक्स वर्कर इलाके में गया और फिर आरजी कर अस्पताल पहुंचा। संजय ने अस्पताल के चौथी मंजिल पर जाकर वहां की गतिविधियों का मुआयना किया और चेस्ट विभाग में नाइट ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की जानकारी ली।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, संजय ने अस्पताल के सेमिनार हॉल का दरवाजा भी खोला और भीतर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह एक सिविक वोलंटियर के साथ फिर से सेक्स वर्कर इलाके में गया, जहां दोनों ने सेक्स वर्कर्स के साथ समय बिताया और जमकर शराब पी। वहां से लौटने के बाद संजय दोबारा आरजी कर अस्पताल गया और सेमिनार हॉल पहुंचा। हालांकि, महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या में संजय की भूमिका की जांच अभी चल रही है।

संजय पेशे से एक सिविक वोलंटियर है और उसका कोलकाता पुलिस के चौथे बटालियन के बैरक में भी आना-जाना था। घटना के बाद भी वह बैरक में गया था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। शनिवार सुबह सीबीआई अधिकारी उस बैरक में भी पहुंचे और वहां से जानकारी इकट्ठा की। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना की रात संजय का व्यवहार असामान्य तो नहीं था। इसके अलावा, जांचकर्ता संजय के शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट स्थित घर भी गए और वहां से भी साक्ष्य जुटाए।

सीबीआई फिलहाल संजय की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस वीभत्स घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *