पांसकुड़ा : पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा में फूलों के बस्तों को लेकर हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने एक व्यवसायी की पीट पीट कर कथित हत्या कर दी और इसके बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अनूप मंडल नाम का व्यवसायी पांसकुड़ा के केशपट बाजार स्थित अपनी दुकान से प्रतिदिन देर रात घर लौटता था। रोज की तरह शनिवार को भी वह रात के करीब बारह बजे घर लौट रहा था। घर लौटते समय केशपट इलाके के निवासी रघुनाथ चक्रवर्ती से उसकी अनबन हो गई।
दरअसल सड़क पर फूलों के बस्ते रखे हुए थे। अनूप ने रघुनाथ से सड़क पर से फूलों का पैकेट हटाने को कहा। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। तभी रघुनाथ चक्रवर्ती का पुत्र सुरजीत चक्रवर्ती कहीं से आया और अनूप मंडल पर पीछे से बांस से हमला कर दिया। अनूप मंडल मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अभियुक्त सुरजीत चक्रवर्ती ने शनिवार देर रात पांसकुड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलने के बाद पांसकुड़ा थाने की पुलिस मौके पर गई। मौके से रक्त का नमूना एकत्र किया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर रविवार की सुबह से इलाके में तनाव रहा।