कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए 5.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। जब्त की गई चांदी तथा मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 3 लाख 46 हजार 593 रुपये है। तस्कर इन चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था। पकड़े गये तस्कर की पहचान पापाई सरदार (28) के रूप मे हुई है। वह स्वरूपनगर का ही रहने वाला है।
शुक्रवार को बीएसएफ ने बताया है कि गुरुवार को पुख्ता जानकारी के आधार पर बीएसएफ की सीमा चौकी हाकिमपुर, सेक्टर कोलकाता के जवानों को अलर्ट कर दिया गया। रात करीब नौ बजे जवानों ने लाल रंग की एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को आते देखा जो स्वरूपदा बाजार से हाकिमपुर गांव (सीमावर्ती गांव) की तरफ जा रहा था। जवानों ने जब मोटरसाइकिल सवार को तलाशी के उद्देश्य से रोकना चाहा तो तस्कर ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन जवानों ने तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया।
जब बीएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के फ़िल्टर में बनी इम्प्रोवाइज कैविटी से तीन छोटे–छोटे प्लास्टिक बैग बरामद हुए जिसके अंदर से 5.552 किलोग्राम चांदी के आभूषण थे। जवानों ने सभी पैकेट्स को जब्त कर लिया तथा तस्कर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।