West Bengal : आमडांगा में खेत से अधजली और अर्धनग्न महिला का शव बरामद

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के हरिशचंद्रपुर इलाके में एक खेत से अधजली और अर्धनग्न हालत में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह जब स्थानीय किसान खेत में काम करने पहुंचे, तो उन्होंने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला स्थानीय नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा और पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में किसी महिला के लापता होने की सूचना की जांच की जा रही है। घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए गए हैं और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस कुत्तों की मदद से भी अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अपराध उसी खेत में हुआ या महिला को कहीं और मारकर वहां फेंका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *