हुगली : हुगली जिले के जंगीपाड़ा के राधानगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत कानाईपुर इलाके में डेढ़ महीने से लापता एक युवक का शव रविवार शाम बरामद किया गया। मृतक की पहचान रबिन रुइदास (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मृतक की पत्नी अपर्णा बिराज, ससुर जॉयदेव रुइदास, साले अभिजीत रुइदास और एक पड़ोसी प्रदीप पात्रा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पारिवारिक अशांति के कारण राबिन की पत्नी अपने पिता के घर रह रही है। गत 11 मई को राबिन अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। राबिन चंडीतला थाना के मोशाट इलाके का रहने वाला था जबकि उसका ससुराल जंगीपाड़ा के कनाईपुर में है। पारिवारिक अशांति के कारण उसकी पत्नी ससुराल में ही रहती थी। इसी कारण पिछले कुछ महीनों से राबिन अपने ससुराल आता-जाता रहता था। उस दिन भी वह अपने ससुराल जाने के लिए निकला था। 13 मई को उसके परिजनों ने जंगीपाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान हत्या के बाद शव को फेंके जाने की जानकारी सामने आई। जंगीपारा के कनाईपुर इलाके की कृषि भूमि में सिंचाई के लिए गहरा ट्यूबवेल लगा है। शव को बगल में गड्ढे में गाड़ दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
राबिन की भाभी शिखा रुइदास ने कहा, “राबिन के परिवार में अक्सर अशांति रहती थी। राबिन के लापता होने के बाद मैंने उसकी पत्नी अपर्णा को फोन किया। लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी। बाद में किसी ने फोन करके बताया कि राबिन की हत्या कर दी गई है।” राबिन की भाभी टुम्पा रुइदास ने कहा, “मेरे देवर की पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। इसलिए उनके बीच अक्सर अशांति रहती थी। इसलिए ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कर दी गई। हम चाहते हैं कि दोषियों को उचित सजा मिले।”