कोलकाता : साल्टलेक में बसों की रेस के कारण हुई स्कूली छात्र की मौत ने राज्य में यातायात सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में पता चला है कि इस दुर्घटना में शामिल दो बसों पर पहले से ही 126 मामले दर्ज थे। 12 नवंबर को साल्टलेक के गेट नंबर दो के पास यह हादसा हुआ। मृतक छात्र अपनी मां के साथ स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रहा था। उसी दौरान 215A/1 रूट की दो बसें रेस कर रही थीं। रेस के दौरान एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता ने बिधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बस चालकों की लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया और उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि दोनों बसें एक ही मालिक की हैं। जांच के दौरान सामने आया कि पहली बस पर 62 मामले दर्ज हैं, जिनमें 58 साइटेशन और चार कंपाउंड केस शामिल हैं। वहीं, दूसरी बस पर 64 मामले दर्ज हैं। इन मामलों की संख्या ने परिवहन विभाग को चौकन्ना कर दिया है।
परिवहन विभाग ने इस घटना के बाद आंतरिक जांच शुरू की। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “यह आंकड़ा दर्शाता है कि राज्य में यातायात नियमों का कितना उल्लंघन हो रहा है। कानून को नजरअंदाज कर ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।”
परिवहन विभाग ने बस चालकों और मालिकों पर सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। विभाग का कहना है कि यातायात नियमों के पालन के लिए सख्ती बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनाया जा सके।