कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी में अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले तृणमूल नेता के घर बम धमाके को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को न्यूटाउन के ईको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकले दिलीप घोष ने इस धमाके को लेकर कहा कि हकीकत यही है कि पश्चिम बंगाल की झोपड़ियों में बम बनाने का कारोबार सबसे सफल है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रमुख की धमाके की इस घटना में मौत हुई है जो राज्य में तृणमूल की हकीकत को बयां करने वाली है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में ऐसे ही लोग हैं जो बम बनाते हैं, बंदूक सप्लाई करते हैं और हर तरह के गैरकानूनी काम में शामिल हैं। हकीकत यही है कि बंगाल की सत्ता गुंडे मवालियों के हाथों में है।
उल्लेखनीय है कि कांथी के भूपतिनगर में तृणमूल नेता राजकुमार मन्ना के घर में विस्फोट हुआ है। इसमें राजकुमार के साथ दो अन्य तृणमूल नेताओं विश्वजीत और लालू की मौत हुई है। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।