हावड़ा : हावड़ा जिला के श्यामपुर थाना अंतर्गत इलाके में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर एक पिता को मौत के घाट उतारने की घटना में गुरुवार को राज्य के बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन सुदेशना राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। उनके साथ आयोग के दो और प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ बातचीत की।
पीड़ित छात्रा ने उन्हें बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त इससे पहले भी इलाके की कई लड़कियों के साथ छेड़खानी कर चुके हैं। मृतक के परिवार से बात करने के बाद सुदेशना राय ने बताया कि हमने परिवार से बातचीत की है। हम उनके साथ हैं। इस परिवार में दो लड़कियां हैं। दोनों लड़कियों को कन्याश्री दिया जाएगा। इसके अलावा पीड़ित परिवार की दूसरे तरीकों से भी मदद करने की कोशिश की जाएगी। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। हम उनके खिलाफ कठोर सजा की मांग करते हैं। इसके अलावा इलाके से शराब के ठेकों को हटाने के लिए भी पुलिस से बातचीत की जाएगी।