मुख्यमंत्री ने की संतोष ट्रॉफी जीतने वाले बंगाल के फुटबॉलरों को नौकरी और 50 लाख रुपये देने की घोषणा 

कोलकाता : संतोष ट्रॉफी जीतकर देश में अपनी जगह बनाने वाली बंगाल की फुटबॉल टीम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा सम्मान दिया है। गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कोच संजय सेन और पूरी टीम के साथ मुलाकात की। इस दौरान बंगाल फुटबॉल संघ (आईएफए) के अधिकारी भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से नौकरी देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम लोग सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि बंगाल का गर्व लेकर आए हो। अगर सही तरीके से अभ्यास करोगे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखोगे, तो मुझे यकीन है कि एक दिन तुम विश्व कप भी खेलोगे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों को ऐसी नौकरी दी जाएगी, जिससे उनकी खेल गतिविधियों पर कोई असर न पड़े। यह नौकरी खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता के लिए होगी।

इस अवसर पर खेल मंत्री अरूप विश्वास ने सरकार की ओर से खिलाड़ियों और कोच को विशेष ब्लेज़र भेंट किए। मुख्यमंत्री ने संतोष ट्रॉफी विजेता टीम के लिए 50 लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की। इसके अलावा, कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि मंगलवार को बंगाल ने फाइनल में केरल को हराकर संतोष ट्रॉफी जीती। यह ट्रॉफी बंगाल ने 33वीं बार अपने नाम की है। पिछली बार 2016-17 के सत्र में बंगाल ने यह खिताब जीता था। ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

ममता बनर्जी की इस घोषणा ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों में भी उत्साह की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *