विधानसभा के अंदर केवल हंगामा करना भाजपा का मकसद: विधानसभा अध्यक्ष
कोलकाता : शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के बीच मारपीट की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस बाबत अभी तक सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।
राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन कर विधानसभा में हुई घटना की जानकारी ली है। हकीम के अनुसार मुख्यमंत्री बनर्जी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा के अंदर अराजकता पैदा कर रहे हैं।
हकीम के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया है कि भाजपा के विधायकों ने ही हंगामे और हिंसा की शुरुआत की थी। दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के विधायक संवैधानिक नियमों का अध्ययन नहीं करते और न ही विधानसभा के महत्व को समझते हैं। उनका मकसद विधानसभा के अंदर केवल हंगामा करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। यह सत्र लंबे समय तक चला। विपक्ष को अधिकार है कि वह सरकार की रचनात्मक आलोचना करे लेकिन विपक्षी भाजपा सदस्यों ने सदन में हर रोज अराजकता का माहौल बनाया, कार्यवाही बाधित की और विधानसभा में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में जो भी हुआ वह शर्मनाक और घिनौना है। भाजपा के सदस्यों ने सत्ताधारी दल के सदस्यों पर हमला किया। इसके पहले भी ऐसी राजनीति वे करते रहे हैं, जिस तरह से भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर अराजकता पैदा की है, वह हमें सावधान रहने के लिए सचेत करता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को भाजपा के नेताओं के इन कुकृत्यों को लेकर आम लोगों के पास जाना होगा और विधानसभा में की गई इस घटना के बारे में जानकारी देनी होगी।