कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में होने के बाद वर्तमान खाद्य मंत्री उनके समर्थन में उतर गए हैं। राज्य के वर्तमान खाद्य मंत्री रथिन घोष ने उत्तर 24 परगना में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ रैली निकाली है।
हालांकि रथिन से भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं लेकिन उनसे नगर पालिकाओं में नियुक्ति से संबंधित मामले में पूछताछ हुई थी। शनिवार को उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में रैली का नेतृत्व कर रहे रथिन घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ जिस तरह से राज्य के बकाये के भुगतान के लिए व्यापक आंदोलन किया है उसी से ध्यान भटकाने के लिए ज्योतिप्रिय की गिरफ्तारी हुई है।
उन्होंने कहा है कि इसके पीछे पूरी तरह से भाजपा के बदले की राजनीति है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गई रैली का नेतृत्व कर रहे रथिन ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मदद से हमें परेशान कर रही है। हमें डराने की कोशिश हो रही है लेकिन इसमें सफल नहीं होंगे। इसके खिलाफ हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।