पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज दुर्गापुर आंचलिक कमेटी का पहला सम्मेलन सम्पन्न

दुर्गापुर : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, दुर्गापुर आंचलिक कमेटी का पहला सम्मेलन प्रेमचंद नगर एवं सावित्रीबाई फुले मंच यू.सी.डब्ल्यू. यू ऑफिस ट्रंक रोड में गत रविवार को आयोजित किया गया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, पश्चिम बर्धमान जिला के अध्यक्ष बिरजू यादव ने झंडोत्तोलन किया। शहीदवेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। तारकेश्वर पांडेय, हीरा साव, राजेन्द्र पांडेय को लेकर अध्यक्षमंडल का गठन किया गया। तारकेश्वर पांडे ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया।

पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव अशोक सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। राकेश शर्मा ने सांगठनिक रिपोर्ट का मसौदा पेश किया। रिपोर्ट पर हुई बहस में कुल 7 प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।

दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों से कुल 70 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, पश्चिम बर्धमान जिला के अध्यक्ष बिरजू यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

अंत में 27 लोगों को लेकर दुर्गापुर आंचलिक कमेटी का गठन किया गया जिसमें तारकेश्वर पांडे अध्यक्ष, राकेश शर्मा सचिव और राजेश्वर शर्मा-कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *