कोलकाता : ब्रिटेन से दोहा होते हुए कोलकाता पहुंची युवती ओमिक्रॉन से नहीं, बल्कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता कम हो गई है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि ब्रिटेन से अंतरराष्ट्रीय यात्री की रिपोर्ट मिली है कि युवती डेल्टा प्लस से संक्रमित पाई गई है। इसके नमूने में ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं मिला है। बंगाल में डेल्टा प्लस के मरीज पहले भी मिल चुके हैं। फिलहाल युवती का इलाज बेलियाघाटा स्थित आईडी अस्पताल में हो रहा है।