कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस राज्य में पंचायत चुनाव को केंद्र पर हो रही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तो कर रहे हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मिल रहे हैं। सोमवार को उन्होंने कैनिंग में चुनावी हिंसा में मारे गए तृणमूल नेता जहिरुल मोल्ला की बेटी मनोयारा पियादा से मुलाकात की है। राज्यपाल को अपने पास पाकर लड़की ने पैर पकड़ लिया और फूट-फूट कर रोई। वह कहती सुनी गई कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल है। दक्षिण 24 परगना के बासंती में मारे गए तृणमूल नेता की बेटी ने राज्यपाल की बाइक पर बैठकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान जगह-जगह हो रही हिंसा चिंताजनक है। लोकतंत्र में हिंसा का रास्ता कभी भी सही रास्ता नहीं हो सकता। इससे लोगों में भय का माहौल बन रहा है। यह सबके लिए नुकसानदेह है।
राज्यपाल ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव हो इसके लिए राज्य सरकार और पुलिस को और अधिक तत्पर होना होगा। लोगों की सुरक्षा पहले जरूरी है।