Chhath Puja 2024 : नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व

कोलकाता : लोकआस्था, सामाजिक समरसता, साधना, आरधना और सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। इसको लेकर व्रतियों के घरों में भक्ति का माहौल बन गया है। बेहद खास और अहम पर्व छठ कई मायने में खास होता है।

गर्मी और सूर्य की तपिश के बावजूद व्रती दो दिनों तक उपवास रहकर भक्ति में लीन रहते हैं । दीवाली होते ही श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ नहर व जलाशयों के समीप घाट का निर्माण किया। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व आज से नहाय-खाय से शुरू हो गया।

बुधवार को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे। इसके बाद 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा | शुक्रवार की सुबह व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही लोकआस्था का महापर्व डाला छठ का समापन हो जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *