कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से पूछा है कि आप अपने ट्वीट में बार-बार जिस कोयला भतीजे और लेडी किम का जिक्र करते हैं, वे कौन हैं? दरअसल मवेशी तस्करी और कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम सीधे तौर पर नहीं लेकर अधिकारी उन्हें कोयला भतीजा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेडी किम की सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल कर कई गंभीर आरोप लगाते लगाते हैं। इसे लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगी थी। इसकी सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य ने कहा कि आप अपने ट्वीट में बार-बार जिस कोयला भतीजा का जिक्र करते हैं, वह कौन है?
सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बारे में सुना है। अब यह लेडी किम कौन है? वही है या कोई और?
दरअसल गत 13 नवंबर को शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कोयला भतीजा और लेडी किम का जिक्र किया था। इसी को लेकर राज्य महिला अधिकार आयोग की ओर से एक नोटिस शुभेंदु अधिकारी को भेजा गया था। इसमें पूछा गया था कि शुभेंदु किसके बारे में ये बातें कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया था और इस नोटिस को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उसी पर बुधवार को सुनवाई हुई है।