कोलकाता : कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ हुए जघन्यतम अपराध की कड़ियां समय के साथ एक के बाद एक खुलती जा रही हैं। पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक के बाद एक दिल दहला देने वाले तथ्य सामने आए हैं।
आर.जी. केस में मेडिकल छात्रा के गुप्तांगों पर पाए गए घाव को मेडिकल भाषा में ‘पेरीमोर्टम’ कहा जाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र है। ‘पेरिमोर्टम’ यानी जिंदगी और मौत के बीच रेप। यानि कि मेडिकल छात्रा के साथ कथित तौर पर तब बलात्कार हुआ जब उसके अंगों ने काम करना लगभग बंद कर दिया था।
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को कई जानकारियां भी मिलीं हैं। गिरफ्तार शख्स का मोबाइल फोन देखने के बाद गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद भी जो जानकारी पुलिस के हाथ लगी है वो चौंकाने वाली है। मोबाइल फ़ोन में कुछ असामान्य ‘पोर्न’ पाया गया, जो अत्यंत विकृत मानसिकता का परिचायक है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित सुबह करीब चार बजे चेस्ट मेडिसिन सेमिनार रूम में दाखिल हुआ, जब मेडिकल छात्रा सो रही थी। जिरह और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपित ने पहले कंबल हटाया और मेडिकल छात्रा पर झपटा। उस समय वह सो रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बाएं गाल पर नाखून की खरोंचें थीं। इसके बाद पीड़िता पर एक बार एक कई वार किए गए। वह जब बेहोश हो गई तो उसके साथ ‘बलात्कार’ किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसके गुप्तांगों पर लगे निशान तो यही कहते हैं।