कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आये दिन भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हो रहा है। इसमें राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल जैसे तृणमूल कांग्रेस के क़द्दावर नेता आज जेल में हैं। भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को इको पार्क में प्रातः भ्रमण के दौरान इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तृणमूल नेता पकड़े जा रहे हैं और विरोध में वे रैली भी निकाल रहे हैं, यह दुखद है। हमारे राज्य के नेता भ्रष्टाचार में फंस गए हैं, शर्म की बात है। और फिर विरोध करना, यह समाज के लिए शर्म की बात है।
दिलीप घोष ने पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की संपत्तियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब यह कहा जाता है कि केंद्र पैसा नहीं दे रही है, तो करोड़ों रुपये कहां से आ रहे हैं? पैसे का पहाड़। पार्थबाबू की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है।
‘’आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर दिलीप घोष ने आग्रह किया कि पूरे राज्य, यहां तक कि रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों से अनुरोध है कि वे झंडा फहराएं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अपने जेब से पैसे देंगे। दिलीप घोष ने राज्य में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। रविवार की सुबह जुलूस के बाद भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ने भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च निकाला। उन्होंने सेंट्रल पार्क से करुणामयी तक मार्च किया। दिलीप ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ता-समर्थकों के साथ-साथ आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवा भी उस जुलूस में शामिल हुए।