श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या किए जाने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को एक बार फिर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में वनपोह इलाके में आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो बाहरी मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।
Strongly condemn the killing of Sageer Ahmed in Pulwama today. Another man who came to the valley in search of an income, in this case as a carpenter. His death in the 2nd terror attack today is a grim reminder of the precarious security situation in Kashmir these days.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2021
There are no words strong enough to condemn the repeated barbaric attacks on innocent civilians. My heart goes out to their families because they leave the comforts of their homes to earn a dignified livelihood. Terribly sad https://t.co/2sDl38XuE4
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 17, 2021
इस महीने घाटी में अब तक 11 बाहरी लोग आतंकियों का शिकार हो चुके हैं। एक दिन पहले भी बिहार निवासी गोलगप्पा विक्रेता और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक कार्पेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इमरजेंसी एडवाइजरी जारी
जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों को देखते हुए रविवार की देर शाम इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की गई। इसके तहत प्रवासी मजदूरों को आर्मी कैम्प में जाने के निर्देश दिए गए हैं।