अंतिम चरण के मतदान के लिए बंगाल में थम गया प्रचार का शोर

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस और भाजपा द्वारा कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में जोरदार रोड शो के साथ पश्चिम बंगाल में चल रहे संसदीय चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान का समापन गुरुवार शाम हो गया है। यह चुनाव ढाई महीने तक चला है।

राज्य के नौ लोकसभा क्षेत्रों अर्थात् दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को शाम छह बजे प्रचार अभियान समाप्त हो गया। अंतिम चरण में ममता बनर्जी के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में अभिषेक बनर्जी, सुदीप बनर्जी और सौगत रॉय जैसे तृणमूल के दिग्गजों की चुनावी किस्मत की परीक्षा होगी, वहीं भाजपा के तापस रॉय और संदेशखाली की रेखा पात्रा जैसे उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर है। सुजन चक्रवर्ती जैसे अनुभवी उम्मीदवारों और सृजन भट्टाचार्य जैसे पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ वाम-कांग्रेस गठबंधन भी तृणमूल-भाजपा के वोट शेयर में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। कुल 1.63 करोड़ मतदाताओं में – 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 तृतीय लिंग के लोग एक जून को 17 हजार 470 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में 19 सार्वजनिक सभाओं और कोलकाता में अपने पहले रोड शो को संबोधित करके भाजपा के विजय रथ का नेतृत्व किया, वहीं तृणमूल के जवाबी हमले की कमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभाली, जिन्होंने 150 से अधिक रैलियों को संबोधित किया और कई रोड शो किए। मोदी को जहां गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राज्य के नेताओं शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार का समर्थन प्राप्त था, वहीं अभिषेक बनर्जी ने राज्य भर में घूमकर मतदाताओं तक पहुंचने में मुख्यमंत्री के सहायक की भूमिका निभाई।

अभिषेक खुद डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ रहे हैं और वरिष्ठ तृणमूल नेता सुदीप बनर्जी कोलकाता उत्तर सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कोलकाता दक्षिण में तृणमूल ने भाजपा की पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी के खिलाफ वरिष्ठ उम्मीदवार माला रॉय को मैदान में उतारा है, वहीं तृणमूल ने जादवपुर में माकपा के श्रीजन भट्टाचार्य और भाजपा उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के खिलाफ सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया है। कोलकाता उत्तर सीट पर बनर्जी और उनके पूर्व तृणमूल सहयोगी तापस रॉय के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है, जिन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। बशीरहाट सीट पर, भाजपा ने संदेशखाली के तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित रूप से अत्याचार की शिकार रेखा पात्रा को तृणमूल के दिग्गज और पूर्व सांसद हाजी नूरुल इस्लाम और माकपा के निरापद सरदार के खिलाफ उम्मीदवार बनाकर तुरुप का पत्ता खेला है।

सातवें चरण के मतदान में 124 उम्मीदवारों में से, कोलकाता दक्षिण में सबसे अधिक 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसके बाद जादवपुर (16) और बशीरहाट और कोलकाता उत्तर संसदीय सीटों पर 15-15 उम्मीदवार हैं। दमदम लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बारासात, डायमंड हार्बर और मथुरापुर (एससी) सीटों पर 12-12 उम्मीदवार हैं और जयनगर (एससी) में 11 उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *